
Share Market
Share Market : नई दिल्ली/ मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों और व्यापक बिकवाली के बीच भारतीय शेयर मार्केट ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी नुकसान देखा। सेंसेक्स 900 अंक से अधिक गिरकर 81,488 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 24,850 के नीचे आ गया।
Share Market : आज सेंसेक्स ने पिछले बंद स्तर 82,408.17 के मुकाबले 81,704.07 पर कमजोर शुरुआत की और दिन के सबसे निचले स्तर 81,488.54 पर पहुंच गया यानी 1% से अधिक की गिरावट। निफ्टी 50 ने भी पिछले बंद स्तर 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर शुरुआत की और 1% से अधिक गिरकर 24,834.55 के निचले स्तर को छुआ।
Share Market : बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब-करीब 1% प्रत्येक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 448 लाख करोड़ से घटकर लगभग 445 लाख करोड़ रह गया। इसका मतलब है कि सिर्फ कारोबार के पहले 15 मिनट में ही निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।
Share Market : तेल और रुपए पर असर
अमेरिका द्वारा शनिवार को ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले के बाद वैश्विक सप्लाई बाधित होने की बढ़ती चिंताओं के बीच सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड तेल की कीमतों में 2% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और यह 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। वहीं, भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट के साथ 86.72 प्रति डॉलर पर आ गया।