
Seoni MP News : 50 से अधिक गाय बछड़े बैलों की गर्दन काट फेंका इधर-उधर....
Seoni MP News
Seoni MP News : सिवनी : सिवनी जिले के दो थाना क्षेत्र में 50 से अधिक गाय बछड़े बैलों की गर्दन काटकर नदी एवं जंगल में फेंका गया जिससे जिले का माहौल बिगड़ा नजर आ रहा है।
Bilaspur Politics : बिलासपुर सांसद की सियासी एंट्री को लेकर अब सियासत शुरू….
Seoni MP News : जिले की धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझंगवा गांव के पास बैनगंगा नदी पर लगभग 25- 26 जानवरों की गर्दन काटकर नदी में फेंका गया जिस पर पुलिस जांच कर ही रही थी कि दूसरी घटना धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घर घटिया और ककरतला गांव के बीच के जंगलों में सामने आई जहां
Burhanpur Breaking : आटे में इल्लियां और कीड़े…वीडियो वायरल
पर 25- 26 जानवरों की गर्दन काटकर जंगलों में फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचे और अलर्ट जारी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसा करते करने वाले के करीब में पहुंच रहे हैं जल्द ही कार्यवाही कर जेल पहुंचाया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.