
बीजेपी में शामिल होने के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने किरण सिंह देव से किया मुलाकात
रायपुर : बीजेपी में शामिल होने के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने किरण सिंह देव से किया मुलाकात, इससे पहले मुख्यमंत्री से भी मुलाकात किया,
Cm से मुलाक़ात में कहा आपने बहुत अच्छा किया बीजेपी का मेंबरशिप लेकर : नंदकुमार साय इस पार्टी को नइ मजबूती मिलेगी,
सब मिलकर काम करना है : साय आम लोगों की काम नहीं रुकना चाहिए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से मुलाक़ात को लेकर कहा
जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पद उनके पास है, क्या जिम्मेदारी देंगे क्या तय करेंगे यह उनके हाथों में है, प्रदेश अध्यक्ष ने बड़े आनंद की अनुभूति से मुझे देखा : साय बीजेपी हमारा पुराना घर है, कोई अफसोस हुआ कि नही इस सवाल पर कहा
कहां कहां क्या-क्या अनुभव कितने प्रकार के हो सकते हैं वह भी जीवन का एक भाग था, उसको हम पश्चाताप या गलत ही नहीं मानते,
वह भी अनुभव है, कड़वा अनुभव या मीठा अनुभव हम जहां जाते हैं उसको मीठा ही बना देते हैं