
Semi-Conductor Unit : यूपी के जेवर में देश की छठी सेमी-कंडक्टर यूनिट स्थापित करने की मिली मंजूरी, तकनीकी क्षेत्र में बड़ा निवेश - अश्विनी वैष्णव
Semi-Conductor Unit : नई दिल्ली। मोदी सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के जेवर में देश की छठी सेमी-कंडक्टर यूनिट स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कुल 3,706 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसके जरिए हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन किया जाएगा। इस पहल से करीब 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
Semi-Conductor Unit : केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह यूनिट एचसीएल (HCL) और ताइवान की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन के संयुक्त उपक्रम के तहत स्थापित की जा रही है। सरकार की योजना है कि यह प्लांट 2027 तक उत्पादन शुरू कर देगा, जबकि पहला स्वदेशी सेमी-कंडक्टर चिप 2025 से ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
Semi-Conductor Unit : अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मजबूत करने की बात करते रहे हैं। इसी दृष्टिकोण के तहत देश में रसायन और गैस निर्माण से जुड़ी कंपनियां अपने संयंत्र स्थापित कर रही हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंधुर’ का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल कर भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने इसे देश के निर्णायक नेतृत्व और सशस्त्र बलों की समर्पित भूमिका का प्रतीक बताया।
Semi-Conductor Unit : इस यूनिट की स्थापना न सिर्फ भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी, बल्कि वैश्विक सेमी-कंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में भी देश की स्थिति को मजबूत करेगी। यह प्रोजेक्ट भारत के उस विजन का हिस्सा है जिसके तहत मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल के पहले चरण में ही 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की तकनीकी निवेश योजनाओं को स्वीकृति दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.