
Self. Closing ceremony of Bishop Dr. Philip Ekka Memorial Football Tournament 2024 tomorrow
राजधानी रायपुर में उरांव आदिवासी कल्याण समिति द्वारा स्व. बिशप डॉ फिलिप एक्का मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का समापन कार्यक्रम 19 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से शुरु होने वाला है…..
प्रतियोगिता के समापन समारोह में नया रायपुर फुटबॉल क्लब का सामना दूसरे सेमीफाइनल में KNIGHT RIDERS GINABAHAR के साथ होगा।
सेमी फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम 20 अक्टूबर को होने वाले फायनल मुकाबले में सेवा-11 दलदल सिवनी के साथ भिडे़गी। फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरु होगा….
प्रतियोगिता के संबंध में उरांव आदिवासी कल्याण समिति के प्रचार प्रसार सचिव अजय कुजूर ने जानकारी देते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की….
समापन कार्यक्रम की जानकारी:
- तारीख: 19 अक्टूबर
- समय: दोपहर 3 बजे
सेमीफाइनल मुकाबला:
- टीम: नया रायपुर फुटबॉल क्लब vs KNIGHT RIDERS GINABAHAR
फाइनल मुकाबला:
- तारीख: 20 अक्टूबर
- समय: रविवार दोपहर 2.30 बजे
- प्रतियोगी टीम: सेमीफाइनल जीतने वाली टीम vs सेवा-11 दलदल सिवनी
विशेष जानकारी:
उरांव आदिवासी कल्याण समिति के प्रचार प्रसार सचिव अजय कुजूर ने सभी टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Check Webstories