
पटना : P. K. के पाखंड पर खंड -खंड सियास : राजधानी के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को लेकर सियासी शोर एक बार फिर से तेज हो गया है। गांधी मूर्ती के पीछे खड़ी करोड़ों की वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें आरामदायक बिस्तर, बैठने के लिए सोफा सेट, बाथरूम, वाई-फाई और हाईटेक सुविधाएं बड़े ही करीने से लगाईं गई हैं। सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन की फोटो वायरल होते ही सियासी विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि वे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर के छाया चित्रों में जो वैनिटी वैन उनके पीछे खड़ी नजर आ रही है। . इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, इस लेकर आम लोगों के बीच जिज्ञासा और बहस जारी है।
P. K. के पाखंड पर खंड -खंड सियास : क्या है लग्जरी वैनिटी वैन
असल में पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पीछे खड़ी करोड़ों की वैनिटी वैन में पांच सितारा होटल जैसी सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें आरामदायक बेड से लेकर सोफा सेट, बाथरूम, वाई-फाई और हाईटेक सुविधाएं शामिल हैं। सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन की फोटोज वायरल होते ही सियासी बवंडर शुरू हो गया। मीडिया के सामने इसे कुछ लोगों ने दिखावा तथा गैरजरूरी ठाट-बाट बताया। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रशांत किशोर इसी वैनिटी वैन में फ्रैश होते। कपड़े बदलते, बीच-बीच में आराम करते और देर रात फिर इसी वैन ही में सो जाते हैं।
जन सुराज पार्टी ने दी सफाई
सियासी शोर पर क्या सफाई आई
अब सियासी शोर उठा तो उसकी सफाई भी निहायत जरूरी हो जाती है। ऐसे में उनकी जन सुराज अभियान का कहना है कि यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए लाइ गई है। पार्टी के प्रवक्ता विवेक ने कहा कि ऐसे मौके पर लग्ज़री वैनिटी वैन के मामले को तूल देना सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। ये आंदोलन राज्य के युवाओं एवं उनके भविष्य के लिए किया जा रहा है। तो वहीँ कुछ लोग प्रशांत किशोर को बदनाम करने के लिए इस तरह के गैर जरूरी मुद्दों को उछाल रहे हैं। लग्जरी वैनिटी वैन हमारे अभियान के लिए एक संसाधन मात्र है। असली मुद्दा बिहार के युवाओं और बेरोजगारी का है, जिसे उठाना निहायत जरूरी है।
बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जाम फिर से कराने की मांग
ऐसे में प्रशांत किशोर का ये आमरण अनशन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग को लेकर जारी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) की हालिया परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात रोका। . जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे है।
तो वहीं बिहार प्रशासन ने इसे “अवैध” करार देते हुए प्रशांत किशोर से अनशन स्थल को बदलने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा,कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों की समस्याएं सुननी चाहिए, जो भी छात्र तय करेंगे, मैं तो वही करूंगा।’
क्या प्रशांत किशोर पर होगी कार्रवाई
पटना के जिलाधीश चंद्रशेखर ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि जहां (गांधी मूर्ति के पास) वो धरना दे रहे हैं वहां वे धरना नहीं दे सकते है। गांधी मूर्ति के पास धरना- प्रदर्शन करना मना है। जिलाधीश ने कहा, कि ‘हमने उन्हें नोटिस दिया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है। वैसे भी हमारी प्राथमिकता आज की परीक्षा है, जिसे 13 दिसंबर को बापू एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करके आज कराया जा रहा है। पहले यह एग्ज़ाम हो जाए फिर उसके बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में विचार करेंगे, क्योंकि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर बैठकर धरना नहीं दे सकता है। .’
BPSC का Re-exam आज
आज पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर BPSC का RE – EXAM हो रहा है. इससे पहले 13 दिसंबर,2024 को BPSC की पीटी परीक्षा हुई गई थी. लेकिन इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी पाई गई थी। उसके बाद इस केंद्र की परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया था. इसके बाद पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा को फिर से कराया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.