
SBI FD Interest Rates: एसबीआई ने घटाईं एफडी पर ब्याज दरें, आम जनता और सीनियर सिटीजंस दोनों को झटका, 16 मई से लागू होंगी नई दरें
SBI FD Interest Rates: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। ये बदलाव आम नागरिकों के साथ-साथ सीनियर सिटीजंस को भी प्रभावित करेंगे। नई ब्याज दरें 16 मई 2025 से प्रभाव में आ जाएंगी।
SBI FD Interest Rates: सभी एफडी टेन्योर पर 0.20% की कटौती
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सभी अवधि की एफडी पर 20 बेसिस प्वाइंट (0.20%) की कटौती की है। अब आम जनता को 3.30% से 6.70% सालाना ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह दर 3.50% से 6.90% के बीच थी।
SBI FD Interest Rates: सीनियर सिटीजंस के लिए भी कम हुआ रिटर्न
बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए भी ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की है। अब 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर उन्हें 3.80% से लेकर 7.30% सालाना ब्याज मिलेगा। पहले यह दर 4% से 7.50% के बीच थी। एसबीआई वी केयर डिपॉजिट स्कीम में भी दर घटाकर 7.30% कर दी गई है। अमृत वृष्टि स्कीम में सीनियर सिटीजंस को अब 7.35% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% ब्याज मिलेगा।
SBI FD Interest Rates: अमृत वृष्टि स्कीम पर भी असर
अमृत वृष्टि, एसबीआई की स्पेशल एफडी योजना है जिसकी मैच्योरिटी अवधि 444 दिन है। आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.05% से घटाकर 6.85% कर दी गई है। यह कदम बैंक द्वारा 15 अप्रैल 2025 को की गई पिछली कटौती के ठीक एक महीने बाद उठाया गया है।
SBI FD Interest Rates: क्यों मायने रखता है यह बदलाव
एसबीआई की एफडी में ब्याज दर में यह कटौती उन निवेशकों को प्रभावित कर सकती है जो सुनिश्चित और सुरक्षित आय के लिए बैंक एफडी में निवेश करते हैं, खासकर सीनियर सिटीजंस जो रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय स्थिरता के लिए एफडी को प्राथमिकता देते हैं।
SBI FD Interest Rates: कहां से मिल सकती है अपडेटेड जानकारी
नई ब्याज दरों और स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए ग्राहक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट bhttps://www.sbi.co.in पर जा सकते हैं। निवेश से पहले नई दरों की पूरी जानकारी जरूर ले लें, ताकि आप अपने वित्तीय निर्णय बेहतर ढंग से ले सकें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.