
Saurabh Sharma Case
भोपाल: Saurabh Sharma Case : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को कोर्ट ने 17 फरवरी तक जेल भेज दिया है। उसके साथ चेतन और शरद को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Saurabh Sharma Case : क्या है मामला?
- सौरभ शर्मा और उसके साथियों को 4 फरवरी तक लोकायुक्त रिमांड पर भेजा गया था।
- रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
- अब सभी आरोपी 17 फरवरी तक जेल में रहेंगे।
अब आगे क्या?
- लोकायुक्त व ED आगे की जांच जारी रखेंगे।
- जरूरत पड़ने पर जेल में जाकर आरोपियों से पूछताछ की जा सकती है।
- मामले से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेज हो गई है। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया और अब तक की जांच में 100 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है।
Check Webstories