
Saturday Remedies : शनिवार के दिन जरुर करें ये अचूक उपाय, धन में वृद्धि के साथ मिलेगी सुख समृद्धि....
Saturday Remedies
Saturday Remedies : शनि की अशुभ दशा में भी शमी के पौधे की पूजा करना परमफलदायी माना जाता है। शमी का पेड़ घर में लगाना चाहिए और रोजाना शाम की पूजा के वक्त शमी के पेड़ के सामने धूप-दीप करने से आपके मन की और आपके घर की नकारात्मकता दूर होती है।
Saturday Remedies : जीवन में सुख शांति रहे और परिवार के लोगों के बीच में प्रेम बना रहे, इससे बड़ा धन जीवन में दूसरा हो ही नहीं सकता। जीवन में सुख शांति पाने के लिए शनि हर सोमवार को शिवजी के मंदिर में शमी का फूल लेकर जाएं और इसे बेलपत्र के साथ ही शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और आपके घर में सुख शांति स्थापित होती है।
Saturday Remedies
शमी के पेड़ को तुलसी के पेड़ के साथ लगाने से आपके घर में समृद्धि बढ़ती है। यानी कि शमी के पेड़ का गमला तुलसी के पेड़ के दाईं ओर होना चाहिए। शाम के वक्त रोजाना तुलसी के पेड़ पर घी का दीपक जलाएं और शमी के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा लगातार करते रहने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
आप धन कमाते तो खूब हैं लेकिन बचत नहीं कर पा रहे हैं तो आपको शमी के पेड़ की पूजा के उपाय करने चाहिए। आपको करना यह है कि शनिवार को सुबह जल्दी उठें और शमी के गमले की रेत में एक सुपारी और एक सिक्का गाढ़ दें। उसके बाद रोजाना 7 दिन तक शाम को शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आप भी बचत करना शुरू कर दें और आपके पास पैसे रुकेंगे।