
Satna Municipal Corporation
Satna Municipal Corporation : भोपाल : सतना नगर निगम के दो पार्षदों ने BJP जॉइन की सभापति के खिलाफ अविश्वास के बीच भोपाल में बदले समीकरण
VD बोले- उठापटक करने वालों को जवाब मिल गया होगा कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले पार्षदों को जारी किया था नोटिस
कलेक्टर के सामने दो दिनों तक होगी पार्षदों की परेड 9 सितंबर को कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव किया था पेश
सतना नगर निगम के सभापति राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। इस बीच भोपाल में गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सतना नगर निगम के दो पार्षदों अर्चना-अनिल गुप्ता और माया कोल ने
बीजेपी की सदस्यता ली। है। पूर्व पार्षद इंजीनियर केएल यादव, अनिल गुप्ता ने भी बीजेपी जॉइन की है। वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कहा- बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस और
अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उसी कड़ी में आज दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली है। आने वाले समय में भी यह क्रम लगातार जारी रहेगा। कुछ लोगों द्वारा सतना में सियासी उठा पटक करने का प्रयास किया गया था।
Satna Municipal Corporation
शायद उन्हें इससे जवाब मिल गया होगा। सतना नगर निगम के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी खिलाफ पेश किए गए अविश्वास पत्र पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर ने अविश्वास पत्र पर दस्तखत करने वाले सभी 18
पार्षदों को पत्र जारी कर व्यक्तिगत तौर पर अपनी सहमति अथवा असहमति जताने तथा अपने हस्ताक्षर प्रमाणित करने के लिए बुलाया है। पार्षदों को व्यक्तिगत तौर पर 13 एवं 14 सितंबर को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होना है। कलेक्टर
उनसे वन टू वन चर्चा कर यह जानेंगे कि वे अविश्वास के पक्ष में हैं अथवा विपक्ष में, उनके हस्ताक्षरों का सत्यापन करेंगे। इसके बाद ही यह तय होगा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मीलन बुलाया जाएगा अथवा नहीं। बीते 9 सितंबर को
कांग्रेसी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह मिथलेश तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद अहमद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा था और
सम्मीलन बुलाए जाने की मांग की थी। उस अविश्वास पत्र पर नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र सिंह मिथिलेश, अशरफ अली बाबा , कृष्ण कुमार सिंह केके भइया, कमला सिंह, रजनी रामकुमार तिवारी, अमित अवस्थी सन्नू, तिलकराज सोनी, पंकज
कुशवाहा, संजू यादव, मनीष टेकवानी, प्रवीण सिंह, माया गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता चौधरी, शहनाज बेगम, सुषमा केके तिवारी, मो रसीद, मो तारिक के हस्ताक्षर थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.