
Sardarji 3 Controversy
Sardarji 3 Controversy : मुंबई: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त विवादों में घिरी हुई है। विवाद की वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग, जिसने भारत में लोगों की भावनाओं को आहत किया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव और पहलगाम आतंकी हमले व ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं के बीच यह मुद्दा और गरमाता जा रहा है।
Sardarji 3 Controversy : मीका सिंह का तीखा तंज – “देश पहले”
गायक मीका सिंह ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बिना दिलजीत का नाम लिए तीखी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा – “देश पहले। जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं, तो कलाकारों को सीमा पार के एक्टर्स को लेने से पहले सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। ये देश की गरिमा का सवाल है।”
उन्होंने आगे लिखा कि पहले भी फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म को विरोध झेलना पड़ा था, लेकिन कुछ लोगों को अब भी समझ नहीं आ रहा। मीका ने एक और कथित गायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भारत में शो कर करोड़ों की कमाई कर चुका है, लेकिन अब गायब है और फैंस खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
Sardarji 3 Controversy : क्यों उठी ‘सरदार जी 3’ के विरोध की आवाज
फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर की झलक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit ट्रेंड करने लगा। विरोध इसलिए भी तेज़ हो गया क्योंकि हानिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसे लोग अब तक भूले नहीं हैं। दर्शकों और कई संगठनों ने फिल्म को भारत में बैन करने की मांग की।
Sardarji 3 Controversy : भारत में नहीं होगी रिलीज
बढ़ते विवादों के बीच सेंसर बोर्ड ने ‘सरदार जी 3’ को भारत में सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया, जिससे फिल्म अब केवल ओवरसीज मार्केट में ही रिलीज़ की जाएगी। फिल्म 27 जून 2025 को विदेशों में रिलीज होगी। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, मानव विज और मोनिका शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।