Sanoj Mishra Arrest : महाकुंभ में मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार...
नई दिल्ली : Sanoj Mishra Arrest : दिल्ली पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा पर झांसी की रहने वाली एक युवती के शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। युवती का कहना है कि आरोपी ने फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में धमकियां देकर चुप रहने के लिए मजबूर किया।
Sanoj Mishra Arrest : कैसे हुई सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी
पीड़िता ने बताया कि 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी सनोज मिश्रा से पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। समाज के डर से मिलने से इनकार करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी, जिससे डरकर वह मिलने चली गई।
Sanoj Mishra Arrest : इसके बाद 18 जून 2021 को भी आरोपी ने फिर से आत्महत्या की धमकी देकर उसे बुलाया और उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए और बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी दी।
Sanoj Mishra Arrest : शादी का झांसा और मुंबई बुलाकर शोषण
आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिल्मों में काम दिलाने की उम्मीद में युवती मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। वहां भी आरोपी ने उसका यौन शोषण किया और कई बार मारपीट की।
Sanoj Mishra Arrest : जबरन अबॉर्शन और धमकियां
पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने तीन बार जबरन उसका अबॉर्शन कराया। फरवरी 2025 में उसने युवती को छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।
Sanoj Mishra Arrest : दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत
इस मामले में सनोज मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






