Salman Khan Pan Masala Ad Controversy
Salman Khan Pan Masala Ad Controversy: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों पान मसाला विज्ञापन मामले को लेकर कानूनी विवाद में घिरे हुए हैं। कोटा के बीजेपी नेता और अधिवक्ता इंदर मोहन सिंह हनी द्वारा दर्ज शिकायत पर हाल ही में सुनवाई हुई, जिसमें अभिनेता के वकील आशीष दुबे ने कोर्ट में सलमान खान का पक्ष रखते हुए कहा कि उनके क्लाइंट को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। वकील ने स्पष्ट किया कि सलमान खान ने न तो पान मसाला और न ही गुटखे का विज्ञापन किया है, बल्कि केवल सिल्वर कोटेड इलायची का प्रमोशन किया था, जो पान मसाला श्रेणी में नहीं आता।
Salman Khan Pan Masala Ad Controversy: वकील ने यह भी तर्क दिया कि उपभोक्ता आयोग के पास इस शिकायत पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि सलमान न तो निर्माता हैं और न ही किसी प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर। ऐसे में उन्हें इस केस में पक्षकार बनाना कानूनी रूप से गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता ने अभिनेता को झूठे दावों के आधार पर घसीटा है।
Salman Khan Pan Masala Ad Controversy: दूसरी ओर, शिकायतकर्ता ने सलमान खान की ओर से अदालत में दाखिल जवाब और हस्ताक्षरों पर सवाल उठाते हुए अभिनेता की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की है। उनका कहना है कि विज्ञापन में ‘केसर युक्त इलायची’ का दावा भ्रामक है, क्योंकि पांच रुपये के पाउच में असली केसर मिलाना संभव नहीं। उपभोक्ता आयोग इस मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर 2025 को करेगा, जिसमें दोनों पक्षों से विस्तृत जवाब मांगे जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






