
सैफ अली खान भी सेफ नहीं
मुंबई। सैफ अली खान भी सेफ नहीं : बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात 2:30 बजे मुंबई के खार स्थित उनके घर में रात को एक अज्ञात हमलावर घुसा था।
किसी अजनबी को देख कर अदाकार सैफ अली खान जब तक कुछ करते तब तक उसने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
सैफ अली खान भी सेफ नहीं : क्या कहते हैं डॉक्टर
लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है।
डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं।
बदहवास दिखी घर के बाहर करीना
अपार्टमेंट के बाहर से देर रात का करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही हैं। उनके साथ उस दौरान 3 फीमेल और 1 मेल स्टाफ मौजूद था। करीना के पास एक ऑटो भी खड़ा हुआ है। घर के बाहर करीना कपूर नाइट सूट में नजर आई हैं।
इंस्ट्राग्राम पर करीना ने शेयर की वारदात
करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-पोस्ट किया था।
सारा-इब्राहिम पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। इस दौरान दोनों हड़बड़ी में अस्पताल में दाखिल होते नजर आए हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अस्पताल पहुंचे हैं।
सैफ अली खान भी सेफ नहीं : क्यों घुसा था हमलावर
अदाकार सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है।
हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
घर में एक व्यक्ति घुसा, मेड से उसकी बहस हुई: डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ अली खान खार के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं।
कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले में वे घायल हो गए। ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जहांगीर के कमरे की है।
कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी, जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे।
सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान हाउसकीपर भी घायल हो गईं। उनका इलाज भी लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
सैफ अली पर हमले से उपजे सवाल
हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ?मेड क्या रात में घर पर ही रुकती थी? हमलावर की उससे बहस क्यों हो रही थी? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
मुंबई में सतगुरु शरण नाम की इसी बिल्डिंग में सैफ अली खान रहते हैं। दैनिक भास्कर को डीसीपी गेदाम ने बताया कि जांच चल रही है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलावर कौन थे, इसका पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है।
इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच करने के लिए सैफ के घर पहुंच गई है। घर में योग करते सैफ, वाइफ करीना और उनका बेटा।
सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है।
शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.