
Sagar MP Crime News
Sagar MP Crime News : सागर : घर के अंदर युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला, मृतिका की मां ने बताया कि दिन के समय वह किश्त भरने के लिए घर से गई हुई थी, वापस आई तो बेटी का शव साड़ी से बनाई हुई रस्सी के फंदे में लटकता
मिला। युवती की मृत्यु पर पूरा परिवार उग्र हो गया और मोतीनगर थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम चलने के बाद पुलिस की समझाइश पर चक्काजाम खुला और परिजन शव लेकर शमशान घाट चले गए।
मोतीनगर थाने के सामने करीब शाम करीब 4 बजे कुछ लोगों ने अचानक से एक युवती का शव बीच सड़क रखकर चक्काजाम कर दिया, दरअसल मृतिका करिश्मा के परिजनों ने बताया कि सुबह के समय मृतिका की मां किश्त भरने
Sagar MP Crime News
के लिए घर से गई हुई थी, जब वापस आई तो बेटी का शव फांसी से लटकता देखा। शव देखते ही मृतिका की मां ने सबको सूचित किया। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनके घर के पास ही रहने वाले कुछ लोगों से उनका विवाद चल
रहा था, जिसके चलते वे पूरे परिवार के साथ मामले की शिकायत करने भी आए थे, लेकिन सही समय पर कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए ये घटना हुई।
Uttarakhand Pauri Crime News : नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला…..
करीब एक घंटे तक शव को बीच सड़क रखकर चक्काजाम करने के बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर चक्काजाम खोला गया।