Sagar Madhya Pradesh News : गौशाला घोटाला, घटिया प्रबंधन…गाएं भूख प्यास से मरने को मजबूर…

Sagar Madhya Pradesh News : गौशाला घोटाला, घटिया प्रबंधन...गाएं भूख प्यास से मरने को मजबूर…


राकेश यादव

Sagar Madhya Pradesh News : सागर : मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार कई वर्षों से गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में मध्य प्रदेश में अब शासकीय व्यय से पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाएं संचालित की जा रही हैं

Sagar Madhya Pradesh News : जिनका संचालन ग्राम पंचायत समिति या ग्राम पंचायत स्तर पर बने स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता है गौशाला में प्रत्येक गाय के ऊपर शासन के द्वारा लगभग प्रति दिन के हिसाब से ₹20 व्यय किया जाता है।

Sagar Madhya Pradesh News : लेकिन इसके ठीक उलटा अब उन स्व सहायता समूह ने गौ सेवा के नाम पर धांधली भ्रष्टाचारी कर कमाई का जरिया बना लिया है। जब पत्रकारों के द्वारा

रहली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली समनापुर ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला का स्टिंग ऑपरेशन किया तो उसमें ना तो गायों के लिए दाने की व्यवस्था थी और तो और खुले बारे में गैर निगरानी सुधा स्थिति में घूमती नजर आई

नन्हे नन्हे बछड़े भूख प्यास से चिल्लाते हुए एक कमरे में कैद थे तो वही कुछ जानवर परिसर के अंदर मृत अवस्था में मिले जिनका ना कोई देखने वाला था और ना ही ऐसी स्थिति में जानकारी देने वाला।

समनापुर गौशाला में गाय केवल भगवान के भरोसे ही जीवित है क्योंकि वहां पर नियुक्त कोई चौकीदार भी उनकी देखरेख करने वाला नहीं है

जब इस विषय पर हमने रहली में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज से बात की तो उन्होंने बताया की समनापुर गौशाला में मृत पड़े हुए जानवर के संबंध में हमे कोई भी सूचना नही दी गई है और ना उसके मृत होने का कोई अब तक कारण पता चला है।

See also  Madhya Pradesh : सभी सरकारी कार्यालय का समय अब सुबह 10:00 से सांय 6:00 तक

इसी विषय के संबंध में जनपद पंचायत सीईओ आर जी अहिरवार से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त विषय में जानकारी आप पत्रकारों के द्वारा प्राप्त हुई है

हम इसकी जांच कराएंगे और गौशाला का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह पर वैधानिक रूप से कार्यवाही करेंगे वही आजीविका मिशन के ब्लाक अधिकारी ऋषिकांत खत्री से बात की गई तो होना बताया कि गौशाला में लगभग 120 गाय है

लेकिन गौशाला में मौजूद कुल 20 गाय मिली जानकारी लेने पर ना तो स्व सहायता समूह के लोग बता पाए ना ही जिम्मेदार अधिकारी इसका उत्तर दे पाए अब देखा जा सकता हैं की सरकार जो पैसा गायों के संवर्धन,संरक्षण के लिए दे रही उसका धरातल पर कितना उपयोग हो रहा है

जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने हर भाषणों में गायों के लिए लम्बी-लम्बी योजनाएं निकाले या बयान बाजी करे लेकिन गौशालाओ की धरातल पर यहीं स्थिति हैं….!!


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: