Sagar Madhya Pradesh : सागर मध्यप्रदेश : देवरी कला/ ग्राम कोपरा में खेत में बने एक कुएं में तीन महिलाएं एवं एक मासूम बच्ची ने मिलकर आत्महत्या कर ली, जिसमें दो सगी बहनें है और उनकी बच्ची और वृद्ध मां शामिल है,
घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा की है, मृतकों में आरती पति कड़ोरी लोधी 35 साल ,भारती पति किशोर लोधी 29 साल ,भाग बाई पति स्वर्गीय मिट्ठू सिंह लोधी 65 साल एवं रोमिका पिता किशोर 7 साल की कुएं में उतराते कुए बरामद किए हैं।
एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर चारों शवों कुएं से बाहर निकाल कर पंचनामा कार्रवाई की है।सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल जयाजा लिया
Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू में आतंकी मुठभेड़ जारी 2 जवान शहीद
Sagar Madhya Pradesh
भारती और आरती दोनों सगी बहनें थी, एडिशनल एसपी ने बताया कि रात्रि में सभी लोगों ने खाना खाया और सो गए थे जब उनके पति किशोर की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और बच्चे नहीं है
तो उन्होंने टॉर्च लेकर खेत की तरफ देखा तो आरती और भारती दोनों फांसी के फंदे पर कुएं में लटकी मिली, पुलिस ने तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है, और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.