
Rudrapur Uttarakhand
Rudrapur Uttarakhand
मुकेश मंडल , रुद्रपुर उधमसिंहनगर
Rudrapur Uttarakhand : रुद्रपुर : रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक प्रोपर्टी डीलर से पांच लाख की फिरौती मांगने और फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने मदद के लिए कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी निवासी चरनजीत सिंह अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंचे।
Rudrapur Uttarakhand : उन्होंने कोतवाली पुलिस से मुलाकात करते हुए युवक पर ₹500000 प्रति मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और तीन दिन से उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति ने मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
Atal Monitoring Portal : अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी
बताया कि उसे व परिवार को भय है और वह घर से डर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से फिरौती मांगने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदद की गुहार लगाई है। वही इस पूरे मामले में रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कोतवाली पुलिस को रंगदारी मांगने की तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।