
Rudraprayag Bus Accident
Rudraprayag Bus Accident : रुद्रप्रयाग : गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर घोलतीर इलाके में अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हृदयविदारक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि नौ यात्री अब भी लापता हैं। हादसे के समय वाहन में कुल 18 यात्री सवार थे। नदी में गिरते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस, SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। अब तक 8 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Rudraprayag Bus Accident : चारधाम यात्रा के लिए निकले थे श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह टेंपो ट्रैवलर राजस्थान के उदयपुर से यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही थी। दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। साथ ही भारी बारिश और अलकनंदा नदी का तेज बहाव बचाव कार्य में बाधा बन रहा है। SDRF ने श्रीनगर डैम और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, क्योंकि कुछ यात्री बहाव में दूर जा सकते हैं।
Rudraprayag Bus Accident : मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के सतत संपर्क में हूं और सभी यात्रियों की सकुशलता की प्रार्थना करता हूं।”
Rudraprayag Bus Accident : मृतकों और घायलों का विवरण
मृतकों में विशाल सोनी (42, राजगढ़, मध्य प्रदेश) और ड्रिमी (17, सूरत, गुजरात) शामिल हैं। घायलों में दीपिका सोनी (42, राजस्थान), हेमलता सोनी (45, राजस्थान), ईश्वर सोनी (46, गुजरात), अमिता सोनी (49, महाराष्ट्र), सोनी भावना ईश्वर (43, गुजरात), भव्य सोनी (7, गुजरात), पार्थ सोनी (10, मध्य प्रदेश), और चालक सुमित कुमार (23, हरिद्वार) शामिल हैं। लापता यात्रियों में रवि भवसार (28, राजस्थान), मौली सोनी (19, गुजरात), ललित कुमार सोनी (48, राजस्थान), गौरी सोनी (41, मध्य प्रदेश), संजय सोनी (55, राजस्थान), मयूरी (24, गुजरात), चेतना सोनी (52, राजस्थान), चेष्ठा (12, गुजरात), कट्टा रंजना अशोक (54, महाराष्ट्र), और सुशीला सोनी (77, राजस्थान) शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.