RSMSSB Vacancy
RSMSSB Vacancy: जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB/RSSB) ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 72 पदों पर योग्य महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in, recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
RSMSSB Vacancy: घोषित पदों में से 57 पद गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए और 15 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगी जिन्होंने स्नातक स्तर की राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और मान्य कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य रखा गया है।
RSMSSB Vacancy: आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग की महिलाओं को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
RSMSSB Vacancy: आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये निर्धारित है, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों या ई-मित्र/सीएससी के जरिए किया जा सकता है।
RSMSSB Vacancy: आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी से लॉगिन कर भर्ती पोर्टल पर महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 का चयन करना होगा, फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा।
RSMSSB Vacancy: कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID से लॉगिन करें।
-लॉगिन करने के बाद Recruitment Portal पर क्लिक करें।
-अब RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026 के लिंक को चुनें।
-आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
-फॉर्म भरने के बाद आवेदन की रसीद/प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
