
RR vs RCB IPL 2025
RR vs RCB IPL 2025: बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
RR vs RCB IPL 2025: प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
RR vs RCB IPL 2025: कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है जो 25 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। तापमान अधिकतम 33°C और न्यूनतम 22°C रहने की संभावना है। ऐसे में बारिश मैच के दौरान बाधा बन सकती है।
RR vs RCB IPL 2025: हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक RCB और RR के बीच कुल 30 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से RCB ने 16 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है।
RR vs RCB IPL 2025: पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। मैदान की छोटी बाउंड्री के चलते बड़े-बड़े शॉट्स लगाना आसान होता है। हालांकि इस सीजन में कुछ मैचों में गेंदबाजों को भी स्विंग और मूवमेंट से मदद मिली है, जिससे यह मुकाबला और रोचक हो गया है।