
Robbery in Shivnath Express
Robbery in Shivnath Express : दुर्ग/रायपुर। गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही शिवनाथ एक्सप्रेस में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। ट्रेन के A-1 कोच में सफर कर रही एक बिजनेसमैन की पत्नी का कीमती पर्स चोरों ने चुरा लिया। पीड़िता ने बताया कि पर्स में लगभग 65 लाख रुपये की हीरे-जवाहरात की ज्वेलरी, नकदी और एक मोबाइल फोन था। मामले की जांच वर्तमान में जीआरपी भिलाई-3 कर रही है।
Robbery in Shivnath Express : जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी बिजनेसमैन दिनेशभाई पटेल की पत्नी हिना पटेल 4 अप्रैल को शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुई थीं। वे गोंदिया से ट्रेन में सवार हुईं और A-1 कोच में यात्रा कर रही थीं। हिना ने बताया कि उनके पास मौजूद पर्स की कीमत करीब 20 हजार रुपये थी, जिसमें लाखों रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी।
Robbery in Shivnath Express : हिना पटेल ने जीआरपी को जानकारी दी कि सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच, जब ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन पर रुकी, तो उनकी आंख लग गई। इसके बाद, जब ट्रेन सुबह करीब 5 बजे दुर्ग स्टेशन से आगे बढ़ी, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका पर्स गायब हो चुका है। काफी खोजबीन के बावजूद पर्स नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की।
Robbery in Shivnath Express : हिना के अनुसार, उनके पर्स में 35 लाख रुपये का एक हीरे का हार, 25 लाख रुपये का दूसरा हीरे का हार, 5 लाख रुपये की चार अंगूठियां, 45 हजार रुपये नकद और एक कीमती मोबाइल फोन था, जो चोरी हो गया। महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी की प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह चोरी राजनांदगांव और भिलाई-3 स्टेशनों के बीच हुई। इसके चलते रायपुर में ‘जीरो में कायमी’ दर्ज कर मामला भिलाई-3 जीआरपी थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.