एशियन न्यूज़ स्पेशल डेस्क : RHH-150 हाइपरसोनिक SWARM UCAV : साजिश करके जेट इंजन भारत को नहीं देने के बाद दुनिया के जिन देशों को यह लग रहा था कि भारत अब कुछ नहीं कर पाएगा। तो वहीं भारत की एक प्राइवेट कंपनी ने हाइपरसोनिक यूसीएवी उससे बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस यूसीएवी की रफ्तार 12 हजार 3 सौ 48 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। अमेरिकी प्रशासन को शायद अब अपनी गलती का अहसास होगा। न भी हो तो भारत अगले दसक में दुनिया के बाजार में सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश बनकर सामने आएगा। उसके बाद इन तमाम देशों को पता चलेगा कि उन्होंने भारत को तकनीक और इंजन न देकर कितनी बड़ी गलती की थी।
RHH-150 हाइपरसोनिक SWARM UCAV : अमेरिका की हेकड़ी और चीन की चाल फेल
जाहिर सी बात है कि चीन में इससे पहले एक हाइपरसोनिक मिसाइल के टेस्ट करने का दावा किया था उसकी रफ्तार तकरीबन 10 मैक थी । ऐसा चीन के चालबाज़ लोगों का दावा था। जब कि ऐसा करना उनके बस में नहीं है। चोरी की तकनीक और झूठ के दावों की गठरी जाया दिनों तक नहीं ढोई जा सकती है।
चीन की उस मिसाइल की रफ़्तार इस यूसीएवी की रफ्तार से बिल्कुल कम है। सटीक बात ये है कि चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल भी हमारे इस यूसीएवी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। यह दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला उससे विमान होगा। जो पलक झपकते ही किसी भी देश को नेस्तनाबूद कर देगा। बेंगलुरु बेस एयरोस्पेस कंपनी जिसका नाम क्यू आर अल्फा एयरो स्पेस कंपनी ने RHH 150 UCAV को बनाकर तहलका मचा दिया है। कंपनी का दावा है कि यह जिस पर भी हमला करेगी हमले की रफ्तार ही इतनी तेज होगी कि वहां सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा।
खासियतों का खजाना : जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
अपनी एयर ब्रीदिंग तकनीक के जरिए ये यूसीएवी 10 मैक की तूफानी रफ़्तार से उड़ान भरेगा। AI तकनीक के माध्यम से ये अपने टारगेट्स को आसानी से पहचान लेगा और फिर उनको पूरी सटीकता से निशाना बनाएगा। ये एक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस यूसीएवी होगा। इसे जल्दी ही भारत में होने वाले एयरोस्पेस शो में प्रदर्शित भी किया जाएगा। इसकी लम्बाई 27. 6 मीटर , इसके पंखों की चौड़ाई 14. 2 मीटर तो वहीं इसकी रेंज – 3600 किलोमीटर और इसमें HTJ 160 एयर ब्रीदिंग इंजन लगाया जाएगा। जो इसे आकाश में बेजोड़ बनाएगा। कड़वी सच्ची तो ये भी है कि इसके जोड़ का कोई लड़ाका दुनिया में किसी के पास भी नहीं है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.