
Rewa Viral News : सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील पोस्ट करने वाली लड़की ने रील डिलीट कर मांगी माफी
रीवा : Rewa Viral News : इंस्टाग्राम पर ‘अल्फिया 786’ नामक अकाउंट से भड़काऊ रील बनाकर पोस्ट करने वाली लड़की, जिसे जेहादी मानसिकता का आरोप लगाया गया था, ने पुलिस द्वारा लगाई गई फटकार के बाद माफी मांगी है।
Rewa Viral News : लड़की ने माफी का एक वीडियो उसी इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि उसका उद्देश्य किसी भी धर्म की भावनाएं आहत करना नहीं था।
अल्फिया ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि उसने सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से एक ट्रेंडिंग गाने पर रील बनाई थी, जिसे उसने बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उसने रील को डिलीट कर दिया और भविष्य में इस प्रकार की भड़काऊ रील न बनाने का वादा किया।
इस घटना के बाद, एबीवीपी ने इसे प्रमुखता से उठाया और विश्वविद्यालय पुलिस से युवती के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने की मांग की थी। पुलिस की सख्ती के बाद युवती ने माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की गलतियों से बचने का भरोसा दिया।