Rewa News : बिजली सशक्तिकरण में लापरवाही पर सांसद ने लगाई फटकार
Rewa News : बिजली सशक्तिकरण कार्य में लापरवाही पर सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार, ठेका कंपनी पर उठाए सवाल
Rewa News : रीवा में बिजली सशक्तिकरण कार्य में हीला-हवाली और समय पर कार्य पूरा न करने पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान सांसद ने ठेका लेने वाली कंपनी और अधिकारियों के बीच कमीशनबाजी के आरोपों को लेकर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि इस लापरवाही का अंजाम सभी को भुगतना पड़ेगा।
सांसद ने दी कड़ी चेतावनी
सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना है। उन्होंने कहा, “पिछले 5 साल के कामों का हिसाब जनता मुझसे मांगती है, और मैं किसी भी अधिकारी या ठेका कंपनी को लापरवाही के कारण जनता को नुकसान पहुंचाने नहीं दूंगा। जो भी बाधा बनेगा, उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।”
कमीशनबाजी और ट्रांसफार्मर घोटाले पर सख्त रुख
बैठक में सांसद ने ठेका कंपनी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच कमीशनबाजी की बात को सार्वजनिक करते हुए अधिकारियों पर सवाल खड़े किए। जनपद सदस्यों द्वारा ट्रांसफार्मर बेचने के आरोपों पर उन्होंने तत्काल जांच कराने का आदेश दिया।
बैठक के मुख्य बिंदु:
- कार्य में देरी और गुणवत्ता की कमी:
- निर्धारित समय सीमा में काम पूरा न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई।
- कमीशनबाजी के आरोप:
- ठेका कंपनी और अधिकारियों के बीच घोटाले की बात को गंभीरता से लिया।
- ट्रांसफार्मर घोटाले की जांच:
- ट्रांसफार्मर बेचने के आरोपों पर जांच कराने का निर्देश।
- सख्त चेतावनी:
- विकास कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान।
सांसद का रुख
सांसद ने बैठक में साफ कर दिया कि वह क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं निभाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






