
Rewa News : रीवा में दीवार ढहने से हुई चार बच्चों की मौत के मामले में एक्स पर मुख्यमंत्री ने प्रकट की शोकसंवेदना, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान
Rewa News : रीवा : रीवा में दीवार ढहने से हुई चार बच्चों की मौत के मामले में एक्स पर मुख्यमंत्री ने प्रकट की शोकसंवेदना, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवार ढहने से हुई चार बच्चों की मौत के
मामले में सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव पीड़ित परिवारों के साथ एक्स पर अपनी शोक संवेदनायें प्रकट की हैं इसके साथ ही घटना से आहत हुए परिवारों को दो दो लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है बता दें की रीवा शनिवार के दिन मुख्यालय से
लगभग 65 किलोमीटर दूर गढ़ थाना अंतर्गत नईगढ़ी मोड़ पर स्थित एक निजी विद्यालय से छुट्टी के बाद लौटते समय एक दीवार के ढह जाने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं गंभीर रुप से घायल हुए एक बच्चे सहित महिला को उपचार के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है, जहां बच्चे सहित महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है