
Rewa MP News
Rewa MP News
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : जिले में इन दिनो कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. ऐसे में पुलिस का दायित्व होता है वह अपनें कर्तव्यों का पालन करे और अपराधियों पर नकेल कसे विभाग में कई रखवाले ऐसे भी है
Rewa MP News : जो बखूबी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते है. लेकीन विभाग में कुछ ऐसे पुलिस कर्मी है जो कानून को अपने हाथो में लेने से पीछे नहीं हटते. शुक्रवार की देर शाम शराब के नसे में चूर एक पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर
वायरल हुआ जिसमे वह बीच सड़क पर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है के पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में पहले कुछ लोगो se पैसों के मांग जब पैसे नही मिले तो वह मारपीट करने में उतारू हो गया.
घटना बिछिया थाना क्षेत्र के पीटीएस चौराहे के पास की है स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया की शुक्रवार के देर शाम एक वर्दीधारी पुलिस कर्मी शराब के नशे में वहां आप पर पहुंचा और पहुंचा
Rewa MP News
Ramlala Darshan : कैबिनेट समेत सीएम साय आज जायेंगे अयोध्या…..
और दोबारा शराब पी तभी वहां आप खड़े दो अन्य युवकों से शराबी पुलिस कर्मी ने पैसों के मांग की पैसों के डिमांड पूरी न होने पर पुलिस कर्मी ने उनके साथ मारपीट शूरू कर दी.
इस दौरान वहां आप भीड़ एकत्रित हो गई जिसके बाद पुलिस कर्मी के कृत्य से गुस्साई भीड़ ने शराबी पुलिस कर्मी की शराब उतारने के लिए उसकी कुटाई कर दी.
घटना के बाद सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया लेकीन शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी बीच सड़क पर हंगामा करने लगा पूरे घटना क्रम का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल
हो रहा है. घटना के बाद सीएसपी रितु ने बताया की मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है शोशल मीडिया में वीडियो वायरल है है घटना की जांच कराई जाएगी अगर पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.