
Rewa MP News
Rewa MP News
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : एक महिला के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन उसकी भलाई के साथ-साथ उसके परिवार और समुदाय की भलाई के लिए भी अहम है। अक्सर समाज में मानसिकता, रीति-रिवाज और संस्थागत पूर्वाग्रह महिलाओं को उनके मेंस्ट्रुअल हाइजीन से दूर रखता है।
Rewa MP News : इसे लेकर ‘बिहार के पैडमन’ विशेखानंद विशु ने एक खास पहल की है और महिलाओं में महावारी को लेकर जागरुक करने के उद्देश से बिहार से महाराष्ट्र तक की पैदल चुप्पी तोड़ पदयात्रा की शुरुआत की है। मंगलवार को यह यात्रा रीवा पहुंची है इस यात्रा के दौरान सेनेटरी पैड का भी वितरण किया जा रहा है।
माहवारी के प्रति सामाजिक नकारात्मकता का मानदंड बदल रहा है धीरे-धीरे ही सही मासिक धर्म के बारे में खुलकर बातचीत शुरू हो गई है। सरकारी सिस्टम के साथ ही इसमें कई सामाजिक संगठन भी सक्रिय हैं
Rewa MP News
समाज के अलग-अलग हिस्से में कई लोग भी जागरूकता की चोट से इस चुप्पी को तोड़ रहे हैं। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए बिहार के रहने वाले विशेखानंद विशु पैडमैन की भूमिका निभा रहे हैं।
Hathras Stampede Incident : हाथरस भगदड़ में अब तक 116 की मौत, CBI जांच की उठी मांग
उन्होंने महिलाओं को जागरूक करना शुरू किया किशोरियों-महिलाओं में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे। खासकर उन इलाकों में जहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रहता है और जिनके पास पैड खरीदने के पैसे नही है।
उनकी यह यात्रा बिहार के पटना से चार प्रदेशों के लिए शुरु हुई पदयात्रा दो हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर महाराष्ट्र में समाप्त होगी। मंगलवार को यह यात्रा रीवा पहुंची जहां पर विशु द्वारा महिलाओं को जागरुक किया गया साथ ही महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरण किए
गए। इस यात्रा का उद्देश ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को महावारी को लेकर जागरुक करना है। यह यात्रा महाराष्ट्र में समाप्त होगी जहां पर विशु नीता अंबानी और अक्षय कुमार से मिलेंगे। नीता अंबानी से मिलकर वो ये निवेदन करना चाहते है
की जिस तरह से इंटरनेट और जियो को लोगों के घरों तक पहुंचा दिया उसी तरह सेनेटरी पैड के क्षेत्र में भी समाज के लिए कुछ ऐसा करे की जो महिलाएं नही खरीद पाती वो खरीद सके और इसका उपयोग कर सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.