
Rewa MP News
Rewa MP News
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP News : रीवा : पद के चलते नियम किये दरकिनार : अगर आपके पास पद और पावर है तो फिर आपके लिए सभी नियम दरकिनार हैं नियम तो सिर्फ उन लोगों के लिए हैं जो सहज और असहाय है इसका जीता जागता उदाहरण आज दोपहर शहर में उस वक्त देखने को मिला जब नो एंट्री में एक ट्रक प्रवेश कर आया जिसे यातायात के पुलिस कर्मियों ने रोक लिया इस दौरान ट्रक आगे आगे चल रहे
Rewa MP News : एक पुलिस के वाहन ने जब यातायात पुलिस कर्मियों को बताया कि ट्रक शहडोल में पदस्थ पुलिस अधिकारी का सामान लेने रीवा आया है तो यातायात के पुलिसकर्मी किनारे हो गए और ट्रक को बाकायदा नियमों को तक पर रखकर जाने दिया इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रक को फिर सिविल लाइन कॉलोनी के समीप रोक लिया इसके बाद पुलिस अधिकारी का वाहन मौके से भाग निकला
Kainchi Dham Uttarakhand : कैंची धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़….
बताया गया है कि ट्रक के आगे चल रही कार में पुलिस का हूटर और लाइट लगी हुई थी ट्रक शहडोल जिले के किसी अधिकारी का सामान लेने आया था अब तक उनका नाम और पद सामने नहीं आ पाया है लेकिन इस घटना से एक बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर आपके पास पद और पावर है तो फिर सभी नियम आपके लिए शिथिल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.