
Rewa MP news : ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार...
विकास बघेल, रीवा
Rewa MP news : ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार भले भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता विकास के तमाम दावे करते हों, लेकिन रीवा जिले सिरमौर विधानसभा के भौखरी गाँव के निवासियों ने आज मनाये जा रहे मतदान के महापर्व पर मतदान का बहिष्कार कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है
Rewa MP news : कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक गाँव में मूलभूत सुविधाएँ नहीं नसीब हुई हैं, बारिश के दिनों में ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में अगर कोई ग्रामीण बीमार हो जाये, किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले
जाने की जरुरत हो तो भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, दर्शकों को बता दें कि सिरमौर विधानसभा में विगत तीन पंचवर्षीय से भारतीय जनता पार्टी का कब्ज़ा है, और रीवा राजघराने के युवराज दिव्यराज सिंह तीसरी बार सिरमौर विधानसभा से विधायक चुने गये हैं