
अम्बिकापुर : अंबिकापुर में होगी भर्ती : जिले में बेराजगारों को नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा । 100 पदों पर 23 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप लगेगा। इसमें भर्ती होने के अगर आप भी इच्छुक हैं तो खबर को जरूर पढ़ें।
अंबिकापुर में होगी भर्ती : कब और कहां लगेगा कैम्प
उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के माध्यम से 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का लगाया जाएगा। इसमें निजी नियोजक निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेन्स ऑफिस पता-अम्बेडकर चौक अम्बिकापुर, सरगुजा के शाखा प्रमुख खिलावन प्रसाद जांगडे़ उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सेल्स मैनेजर के 10 पद, टेली कॉलर के 10 पद एवं हेल्थ एडवाईजरी के 80 पदों पर भर्ती की जानी है।
योग्यता और सैलरी दोनों जान लें
इस हेतु आवेदक की उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और न्यूनतम योग्यता 10वीं से स्नातक तक हो, संभावित वेतन 5000 हजार से 18000 हजार रूपये एवं कमीशन निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।
कौन -कौन से कागजात रखने होंगे साथ
उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची , निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 23 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.