
रविशंकर यूनिवर्सिटी ने प्राचार्य को थमाया नोटिस...जानें मामला
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
रविशंकर यूनिवर्सिटी ने प्राचार्य को थमाया नोटिस...जानें मामला
रायपुर : रविशंकर विश्वविद्यालय (रविवि) ने महासमुंद जिले के बागबाहरा महाविद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 10 लाख रुपये के अनावश्यक खर्चों के मामले में दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन पैसों का खर्च चाय, नाश्ते और रबड़ पेंसिल जैसे साधारण वस्त्रों पर किया गया था।
रविशंकर विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया कराए जाते हैं, और इनकी व्यवस्था के लिए महाविद्यालयों को एक निर्धारित राशि दी जाती है। इस राशि का उपयोग अन्य खर्चों के लिए नहीं किया जा सकता है।
महाविद्यालय के द्वारा खर्च किए गए इस अत्यधिक धन को लेकर विश्वविद्यालय ने सख्त रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय ने बागबाहरा महाविद्यालय के प्राचार्य को इसके लिए उत्तरदायी ठहराया और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।रविवि द्वारा अनावश्यक खर्चों पर सख्ती दिखाते हुए यह संदेश दिया गया है कि वित्तीय अनुशासन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
1 thought on “रविशंकर यूनिवर्सिटी ने प्राचार्य को थमाया नोटिस…जानें मामला”