
Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh
Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh: राजनांदगांव/खैरागढ़। अपने विशाल वन क्षेत्र और जैव विविधता से भरपूर छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। करीब चार साल बाद राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में दुर्लभ हिमालयन प्रवासी पक्षी इंडियन ब्लू रॉबिन (Indian Blue Robin) फिर से नजर आया है। इंडियन ब्लू रॉबिन डोंगरगढ़ में प्रकृति प्रेमी प्रतीक ठाकुर ने कैमरे में कैद किया।
Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh: दुर्लभ हिमालयी प्रवासी पक्षी है इंडियन ब्लू रॉबिन
बता दें कि इंडियन ब्लू रॉबिन एक अत्यंत दुर्लभ हिमालयी प्रवासी पक्षी है, जो अक्टूबर में हिमालय से दक्षिण भारत की ओर प्रवास करता है और अप्रैल के अंत तक अपने प्रजनन स्थल हिमालय लौट जाता है। मध्य भारत में इस प्रवास काल के दौरान इसे देख पाना बहुत ही असामान्य है, जिससे इसकी मौजूदगी जैव विविधता के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इससे पहले इंडियन ब्लू रॉबिन 1991, 2020 और 2021 में रायपुर और 2015 में नारायणपुर में देखा जा चुका है।
Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh: 20 के झुंड में दिखे मालाबार पाइड हॉर्नबिल
इसी दौरान डोंगरगढ़, खैरागढ़ के जंगलों में मालाबार पाइड हॉर्नबिल (Malabar Pied Hornbill) की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई है जिसे IUCN ने इस प्रजाति को संकटग्रस्त (Threatened) श्रेणी में रेड लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि खैरागढ़ व इसके आसपास के जंगलों में अब तक 295 पक्षी प्रजातियों की पहचान की जा चुकी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.