
Ranveer Allahabadia : रणवीर अल्लाहबादिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, इस बात की नहीं मिली इजाजत, पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली: Ranveer Allahabadia : रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके शो ‘द रणवीर शो’ को प्रकाशित करने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि वे सामग्री प्रसारित करते समय मर्यादा का पूरा ध्यान रखें। यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि रणवीर के शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (एसजी) मेहता ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने शो को देखा और इसमें अश्लीलता नहीं पाई, हालांकि कुछ विकृति जरूर नजर आई।
Ranveer Allahabadia : उन्होंने कहा कि हास्य और अश्लीलता अलग-अलग चीजें हैं, लेकिन विकृति एक अलग स्तर की बात है। इसके बावजूद, सुप्रीम कोर्ट ने शो पर लगी रोक हटाने का फैसला किया। दरअसल, पहले सुप्रीम कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ पर अगले आदेश तक कंटेंट प्रकाशित करने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ रणवीर ने कोर्ट में अपील की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके शो से 280 कर्मचारियों की रोजी-रोटी चलती है। उनकी इस दलील को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने राहत दी।
Ranveer Allahabadia : हालांकि, एसजी मेहता ने शो पर पाबंदी जारी रखने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने शालीनता बनाए रखने की शर्त पर प्रसारण की अनुमति दे दी। हालांकि, रणवीर को अभी विदेश यात्रा की इजाजत नहीं मिली है। कोर्ट ने उन्हें मामले से जुड़ी किसी भी चर्चा से मना किया है और कहा कि जांच में शामिल होने के बाद ही विदेश यात्रा की अर्जी पर विचार होगा।
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा जारी रहेगी, लेकिन वे ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते, जो मामले के गुण-दोष को प्रभावित करे। इस तरह, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को राहत दी, लेकिन सख्त शर्तों के साथ।