
Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर का जलवा, रणजी ट्रॉफी में शानदार हैट्रिक...
मुंबई: Ranji Trophy: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मुंबई के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पिछली भिड़ंत में उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा था, और अब उन्होंने गेंद से भी तहलका मचा दिया है।
30 जनवरी से शुरू हुए मेघालय के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ने हैट्रिक लेकर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते मेघालय की आधी टीम महज 2 रन पर ही पवेलियन लौट गई।
मुंबई के लिए रणजी में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए हैट्रिक लेने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने। उनसे पहले जहांगीर खोट (1943-44, बड़ौदा के खिलाफ), उमेश नारायण कुलकर्णी (1964-65, गुजरात के खिलाफ), अब्दुल इस्माइल (1973-74, सौराष्ट्र के खिलाफ) और रॉयस्टोन डियास (2023-24, बिहार के खिलाफ) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अब शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ यह कारनामा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
Ranji Trophy: मेघालय की टीम हुई पस्त
मुंबई और मेघालय के बीच यह मुकाबला शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला जा रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ठाकुर तथा मोहित अवस्थी को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी।
शार्दुल ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर निशांत चक्रवर्ती को आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में मोहित अवस्थी ने एक विकेट झटक लिया। तीसरे ओवर में शार्दुल ने पहले तीन गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया, फिर अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की और मेघालय की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
खबर लिखे जाने तक 20 ओवर के बाद मेघालय की टीम 55 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। शार्दुल ने 9 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मोहित अवस्थी ने 6 ओवर में 15 रन देकर 3 और सिल्वेस्टर डिसूजा ने 5 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट झटका।
शार्दुल के इस शानदार प्रदर्शन ने मुंबई को मुकाबले में पूरी तरह से हावी कर दिया है और उनकी घातक गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख बदल सकते हैं।