Rajyotsav 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की शानदार प्रदर्शनी — “The Freight Carrier of the Nation”। इस प्रदर्शनी में रेलवे की 2003 से 2025 तक की विकासात्मक यात्रा को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है, जो आगंतुकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है।

Rajyotsav 2025 : प्रदर्शनी में रायपुर रेलवे स्टेशन के मेजर रीडिवेलपमेंट का आकर्षक मॉडल, वंदे भारत स्लीपर, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनों के मॉडल प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। इसके अलावा रेलवे प्रश्नोत्तरी क्विज डिस्प्ले में बच्चे और युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि AI जेनरेटेड सेल्फी प्वाइंट पर आगंतुक अमृत भारत स्टेशनों के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर निःशुल्क प्रिंटेड फोटो प्राप्त कर रहे हैं।

Rajyotsav 2025 : एलईडी स्क्रीन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2003 से 2025 तक की उपलब्धियों को दर्शाती फिल्म प्रदर्शित की जा रही है, जबकि Anamorphic वीडियो डिस्प्ले में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और तकनीकी प्रगति को 3D विजुअल्स के माध्यम से दिखाया गया है। इसके अलावा बैकलिट पोस्टर स्क्रीन पर UTS मोबाइल ऐप और रेल वन ऐप जैसी यात्री सुविधाओं का प्रचार किया जा रहा है।

Rajyotsav 2025 : महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शनी का एक प्रेरक हिस्सा है। वहीं, बच्चों के लिए नि:शुल्क टॉफी-चॉकलेट वितरण और Visual Reality Gaming Zone (VR Game) ने माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया है।

Rajyotsav 2025 : प्रश्नोत्तरी विजेताओं को SECR की की-रिंग, डायरी, जूट बैग और पेन देकर सम्मानित किया जा रहा है। रेलवे के इस तकनीकी और रचनात्मक प्रदर्शन ने राज्योत्सव में आए दर्शकों को भविष्य की रेल व्यवस्था की एक झलक दिखाई है — जहां रेलवे सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि विकास और नवाचार की प्रतीक बनकर उभर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






