
Rajnandgaon Breaking : मतदान केंद्र में भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की...मचा हंगामा..देखें वीडियो
राजनांदगांव देवाशीष
Rajnandgaon Breaking : भूपेश बघेल ने कहा मेरे साथ ग्राम टेड़ेसरा में धक्का मुक्ति हुई। एंकर .. राजनांदगांव लोकसभा चुनाव अंतिम दिन समय तक विवाद गर्मा-गर्मी धक्का-मुक्की एक तरफ कांग्रेस के के नेता पार्टी छोड़कर भूपेश पर गंभीर आरोप लगा रहे थे
Rajnandgaon Breaking : तो दूसरी तरफ राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने मंच से भूपेश बघेल को इतना कुछ बोल डाला की उनको पार्टी से बाहर होना पड़ा इसके बाद सुरेंद्र दाऊ भूपेश बघेल के विरुद्ध प्रचार में घूमते रहे। उनको अपराधी का नेता बताया Vo 1- भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है मुझे टेड़ेसरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे बूथ में घुसने दिया गया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ धक्का मुखी भी की है मेरे कार्यकर्ताओं को रातभर परेशान किया गया कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस रात में उठाकर ले गई और कुछ कार्यकर्ताओं पैसा बांटने के मामले में पुलिस तंग करती रही।