
Rajgarh Today News : गौ सेवकों ने गौवंश से भरी 2 पिकअप एवं 1 गौतस्कर पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Rajgarh Today News : राजगढ़ : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ व गौसेवकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौवंशो से भरी दो पिकअप सहित एक गौतस्कर को पकड़ा है। भौरँगी धाम गौशाला के गौ सेवक प्रशांत पण्डित ने बताया कि आज शनिवार की अलसुबह दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर संयुक्त कार्यवाही करते दो पिकअप व एक जिंदा गौतस्कर पकड़ा।
Rajgarh Today News : दोनो पिकअप में कुल 9 गौवंश भरे हुए थे। जिन्हें पुलिस की सहायता से राजगढ़ कस्बे में स्थित भौरँगी धाम गौशाला पहुंचाया। वही जिंदा गौतस्कर को लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
उन्होंने बताया कि गौवंशो से भरी पिक अप को खाली करवाकर एक पिकअप को राजगढ़ पुलिस व दूसरी पिकअप लक्ष्मणगढ़ पुलिस ले गयी है। भौरँगी धाम गौशाला के गौसेवको द्वारा तस्करो के खिलाफ मुहिम छेड़कर काफी कार्यवाही की है।