
कजोड़ गुर्जर
Rajasthan Special News : टोंक : टोंक वन विभाग कार्यालय में गर्मियां शुरू होते ही पक्षियों को दाना और पानी के लिए एक सेटअप तैयार किया जा रहा है.. यहां मन की शांति के लिए लोग पक्षियों के बीच बैठ सकेंगे और आस पास पक्षियों का कलरव भी होता रहेगा..
Rajasthan Special News : राजस्थान कल्चर के लिए जाना जाता है.. ऐसे ही उपवन संरक्षक मारिया शाइन ए. अपने कार्यालय परिसर में कल्चर क्यूबिज्म के नाम से सेटअप तैयार कर रहे हैं..
लोकल पेंटिंग के आधार पर इस सेटअप में गिलहरी, गौरय्या समेत पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था की जाएगी.. यहां रात में लाइटिंग भी होगी.. लोग पक्षियों के साथ सेल्फी ले सकेंगे.. इसके लिए सेल्फी पाइंट भी बनाया जा रहा है..
टोंक जिला मुख्यालय पर इस तरह का पहला सेट अप तैयार हो रहा है.. वन विभाग कार्यालय में डीएफओ मारिया शाइन ए. की देखरेख में कल्चर क्यूबिज्म आगामी 15 -20 दिनों में तैयार हो जाएगा..