
Rajasthan Panchayati Raj Election
Rajasthan Panchayati Raj Election: जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर वोटर लिस्ट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। शेड्यूल के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 तक वोटर लिस्ट का कार्य पूरा होगा, जिसके बाद नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराए जाएंगे।
Rajasthan Panchayati Raj Election: आयोग ने बताया कि 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2025 और 704 का मार्च 2025 में समाप्त होगा। इसके अलावा, 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल सितंबर-अक्टूबर 2025 में पूरा होगा, जहां आम चुनाव होंगे।
Rajasthan Panchayati Raj Election: वोटर लिस्ट को तीन स्तरों पर तैयार किया जाएगा: ग्राम पंचायत के वार्ड, पंचायत समिति और जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र। विधानसभा वोटर लिस्ट के डेटाबेस और स्टेट-लेवल सॉफ्टवेयर के आधार पर वार्ड-वार फोटो वाली वोटर लिस्ट तैयार होगी।
Rajasthan Panchayati Raj Election: आयोग ने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी वोटर का नाम गलत वार्ड में है या शामिल नहीं है, तो उसे ठीक किया जाए और लोगों को नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 26 सितंबर 2025 तक होगा। दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, निस्तारण 12 अक्टूबर और अंतिम प्रकाशन 29 अक्टूबर तक होगा। विशेष अभियान 29-30 सितंबर को चलेगा।