
जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से छात्र की मौत, शव लेकर धरने पर बैठे परिजन
Rajasthan News: जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में सोमवार सुबह पूनमनगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का गेट गिरने से 1 छात्र की मौत हो गई। स्कूल का मेन एंट्री गेट गिरने से यह हादसा हुआ। सोमवार को बच्चों के स्कूल के अंदर घुसते समय यह हादसा हुआ।
Rajasthan News: हादसे में पहली कक्षा के 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान की मौत हो गई। इससे छात्र के परिजनों में आक्रोश फैल गया और परिजन बच्चे के शव को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
Rajasthan News: परिजनों का आरोप है कि स्कूल का मैन गेट काफी समय से जर्जर हालत में था, फिर इसे ठीक क्यों नहीं करवाया गया। इधर हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। फिलहाल परिजनों को विरोध प्रदर्शन जारी है।