
Rajasthan News
Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान में आज रक्षाबंधन का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। जोधपुर के सेंट्रल जेल में शनिवार को बड़ी संख्या में बहनें अपने बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में मुख्य द्वार पर विशेष प्रबंध किए गए, जिसमें टेंट, कुर्सियां और पानी की व्यवस्था थी। सुरक्षा जांच के बाद बहनों को भाइयों से मिलने दिया गया। राखी बांधते समय कई बहनें और भाई भावुक हो गए। बहनों ने भाइयों से रक्षा का वचन लिया, जबकि भाइयों ने बुराई छोड़कर अच्छाई अपनाने का संकल्प लिया।
Rajasthan News: इसी तरह, झालावाड़ जेल में लगभग 500 कैदियों को राखी बांधने उनकी बहनें पहुंचीं। जेल प्रशासन ने मुख्य द्वार पर टेंट और बैठने की व्यवस्था की। बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपराध से दूर रहने की अपील की। इस पर्व ने जेल की दीवारों के बीच भी प्रेम और आशा की किरण जगाई।