
Rajasthan News
Rajasthan News: दौसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम राजनीतिक रूप से भी खास बन गया, जब कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक मंच पर नजर आए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से स्पष्ट रूप से कहा, “मैं और पायलट कब अलग थे? हम तो हमेशा साथ हैं और एक-दूसरे के प्रति हमारे दिलों में मोहब्बत है। मीडिया ही ऐसी बातें फैलाता रहता है।” इस बयान ने कांग्रेस के भीतर एकता और सामंजस्य का मजबूत संदेश दिया।
Rajasthan News: कांग्रेस की मजबूती का मंच बना श्रद्धांजलि कार्यक्रम
राजनीतिक दृष्टिकोण से यह सभा कांग्रेस के भीतर लंबे समय से चली आ रही गहलोत-पायलट खेमेबाजी की अटकलों को विराम देने वाली रही। दोनों नेताओं की साथ उपस्थिति और सौहार्दपूर्ण बातचीत ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अब एकजुट होकर आगे बढ़ने को तैयार है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कई वरिष्ठ नेता, विधायक और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
Rajasthan News: सचिन पायलट का स्पष्ट संदेश “अब साथ मिलकर आगे बढ़ने का वक्त”
सचिन पायलट ने कहा, “अगर कभी हमारे बीच मतभेद रहे भी हैं, तो हमने बैठकर उन्हें सुलझाया है। 2023 के चुनावों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब समय है भाजपा को चुनौती देने का। इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। जो हुआ, सो हुआ, अब साथ मिलकर आगे बढ़ने का वक्त है।”
Rajasthan News: भीड़ से घिरे रहे पायलट, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जब सचिन पायलट सभा स्थल पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम ने उन्हें घेर लिया। काफी देर बाद वे मंच तक पहुंच पाए। सभा में जोश और भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
Rajasthan News: कई बड़े नेता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, टीकाराम जूली, मनोज मेघवाल, विनोद गोठवाल, रूबी किन्नर, मंगीलाल मीणा, शिखा बराला समेत दर्जनों विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, वर्तमान सांसद कुलदीप इंदोरा और सांसद पद के प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने भी श्रद्धांजलि दी।