
डिप्टी सीएम के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट, एक की मौत, कार्यक्रम छोड़कर अस्पताल पहुंचे प्रेमचंद बैरवा
Rajasthan News:जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक जवान रामावतार बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मनोज मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी का जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.
Rajasthan News: ड्यूटी पर जा रहे थे, बाइक का एक्सीडेंट हो गया
जानकारी के अनुसार दोनों जवान सुबह भरतपुर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम खुद SMS अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये जवान सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मनोज जी जल्द स्वस्थ हों।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.