
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द, आखिरी वक्त पर कैंसिल होने से सैकड़ों यात्री परेशान
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में लगातार बारिश जारी है। इस बीच जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल एक बार फिर गड़बड़ा गया है। शनिवार को दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को संचालन कारणों की वजह से आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया।
Rajasthan News: दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 1194 सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरती है। जो 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचती है। लेकिन, संचालन कारण की वजह से शनिवार को फ्लाइट दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई।
Rajasthan News: इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की ही फ्लाइट IX – 1182 सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। जो 9 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचती है। लेकिन संचालन कारण की वजह से यह फ्लाइट भी जयपुर से दिल्ली के लिए आज उड़ान नहीं भर पाई।
Rajasthan News: आखिरी वक्त पर दोनों ही फ्लाइट का संचालन रद्द होने की वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा। इनमें दिल्ली फ्लाइट के लिए जहां पैसेंजर सुबह 5 बजकर 30 मिनट से ही एयरपोर्ट पर जुटना शुरू हो गए थे।
Rajasthan News: वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी बड़ी संख्या में पैसेंजर 7 बजे तक दिल्ली जाने के लिए पहुंच गए थे। लेकिन एयरलाइन कंपनी द्वारा दोनों ही जगह उड़ान से महज कुछ मिनट पहले फ्लाइट कैंसिलेशन की जानकारी दी गई।