
Rajasthan News : डीग अपनी विरासत कालीन धरोहर के अस्तित्व को खोती हुई...
Rajasthan News
डीग , अमित यादव
Rajasthan News :हेरिटेज सिटी और रंगीन फव्वारों के लिये विश्वप्रसिद्ध जल महलों की नगरी डीग अपनी विरासत कालीन धरोहर के अस्तित्व को खोती हुई नजर आ रही है जहाँ इन दिनों डीग गंदगी के ढेर में तब्दील हो रही है ! देश विदेश से पर्यटक भी गंदगी और यहाँ वहाँ दुर्गन्ध की वजह से डीग आने से परहेज कर रहे हैं !
Rajasthan News :वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार लोगों की अनदेखी और लापरवही के चलते डीग शहर में में कूड़े कचरे और गंदगी का आलम इतना बढ़ गया है कि जल महलों और रियासत काल के किलों की वजह से आकर्षण का केन्द्र व नवनिर्मित जिला डीग जिसमें किले के चारों ओर बनी खाई कूड़े – कचरे से अटी पड़ी है जिससे वहाँ शहर का गंदा पानी कचरे की वजह से सड़ने लगा है

वहीं दूसरी ओर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहाँ गोवर्धन मोड़ स्थित मोक्षधाम के पास शहर का कचरा डाला जा रहा जिसमें से गोवंश भी वहाँ आकर पोलोथिन और आवशिष्ट को खा जाते हैं वहीं कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है इतना ही नहीं कचरे के ढेर में लोग मृत पशु आदि डाल जाते हैं
जिससे वहाँ काफ़ी दुर्गन्ध हो रही है वहीं इस 84 कोस परिक्रमा मार्ग से गुजरने वाले पद यात्रियों सहित स्थानीय नागरिकों और यहाँ आने वाले पर्यटकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है

और न ही नगरपरिषद प्रशासन द्वारा शहर की सफाई की ओर कोई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं जिसका खामियाजा आमजन और राहगीरों को ही भुगतना पड़ रहा है वहीं उनका मानना है कि शहर में गंदगी और किलों के चारों ओर भरे पानी में कचरे से आ रही दुर्गन्ध की वजह से भी पर्यटक यहाँ आने से कतराने लगे हैं !
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.