
Rajasthan News
Rajasthan News: जयपुर: जयपुर में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन में नाबार्ड, एनसीडीसी, नैफेड, एनडीडीबी, एफडीआरवीसी, एसएफएसी और संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में किसानों को सशक्त बनाने के लिए नई एफपीओ नीति पर चर्चा हुई।
Rajasthan News: राजन विशाल ने बताया कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से 500 नए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित किए जा रहे हैं। नई नीति में ‘एक जिला एक उत्पाद’ और ‘पंच गौरव’ को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पहली बार है जब एफपीओ को कंपनी पेटेंट, सर्टिफिकेशन, लाइसेंस और मार्केटिंग सहायता प्रदान करने के लिए नीति बनाई गई है। सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।
Rajasthan News: किसानों का विदेश भ्रमण: बजट घोषणा के तहत ‘नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम’ के अंतर्गत 100 चयनित एफपीओ किसानों को नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक चार बैचों में नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील भेजा जाएगा। वहां वे उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण लेंगे। कार्यान्वयन एजेंसियों को 30 अगस्त तक चयनित किसानों की सूची राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। चयनित किसानों से तीन साल तक एफपीओ से जुड़े रहने और सीखी गई तकनीकों को साझा करने की प्रतिबद्धता ली जाएगी।
Rajasthan News: यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और उनकी क्षमता विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण से किसान आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उत्पादन और आय में वृद्धि कर सकेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.