
Rajasthan Lok Sabha Election
– धौलपुर :राकेश कुमार गोस्वामी
Rajasthan Lok Sabha Election : देश में शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. कुल 102 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे। राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव हैं. जिसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटें शामिल हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election : चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग, प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यूपी, MP और हरियाणा बॉर्डर पर रात से ही नाकाबंदी की जा रही है. वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों पर रवाना हो चुकी हैं.
वहीं हम बात करें धौलपुर जिले की तो पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त लोकसभा मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे । 3600 पुलिसकर्मी, केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स, आर ए सी होमगार्ड, एसडीआरएफ, दूरसंचार बल, बॉर्डर होमगार्ड के अधिकारी एवं जवान चुनाव की कमान संभालेंगे।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में जिले की सम्पूर्ण लोकसभा चुनाव पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा रहेंगे, 4 अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बतौर वरिष्ठ पुलिस सुपरवाईजरी, अधिकारी के तौर पर एक एक विधानसभा में पुलिस व्यवस्था संभालेंगे।
जिला पुलिस के अलावा, एसडीआरएफ, सवाईमाधापुर पुलिस, कोटा सिटी पुलिस, कोटा ग्रामीण पुलिस, बूंदी पुलिस, बांसवाड़ा पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बलों की टुकड़ियां, आरएसी बल, दूरसंचार बल, बॉर्डर होमगार्ड एवं होमगार्ड के अधिकारी, जवान चुनाव की ड्यूटी संभालेंगे।
जिले में 932 पोलिंग बूथों, उड़नदस्तों, पुलिस मोबाइल पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट, नाका पॉइंटो आदि पर अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.