
Rajasthan Crime News : 12वीं की छात्रा को भगा ले गया शिक्षक, परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया...वीडियो
Rajasthan Crime News : शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, 12 वीं की छात्रा को भगा ले गया शिक्षक,
हस्ती मल साहू
राजसमंद
Rajasthan Crime News : राजसमंद के आमेट थानाक्षेत्र के दौवड़ा विद्यालय का अध्यापक इंद्रजीत सिंह अपनी शिष्या को ही भगा ले गया। परिजनों मे आरोपी शिक्षक इंद्रजीत सिँह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार दो साल से दोवड़ा स्कूल में ही कार्यरत था।
Rajasthan Crime News : सोमवार को अपने ही विद्यार्थी 12 वी क्लास पढ़ रही थी। उसे बहला फुसला कर भगा ले गया इसको लेकर परिवारजन ने कल शाम को आमेट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं
किए जाने पर गांव सहित आसपास के लोग आज स्कूल परिसर पहुंचे और तालाबंदी की। सभी ग्रामीणों की मांग है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भारी आक्रोश है।
विद्यालय के मंदिर में पढ़ाए जाने वाले गुरु ही अगर इस तरह की हरकतों पर उतर जाए तो गुरु शब्द के ऊपर से लोगो का विश्वास ही उठ जाएगा। परिवारजन ने बताया कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर लड़की को दस्तयाब करने की मांग की है।राजसमंद से हस्ती मल साहू को रिपोर्ट