
Rajasthan Crime News
Rajasthan Crime News
विष्णु आशीर्वाद दौसा
Rajasthan Crime News : दौसा जिले के नांदरी गांव में ग्रामीणों ने मचाया रात भर तांडव, हत्या के आरोपी को घर को लगाई आग ,घर में जमकर की तोड़फोड़ ,एलईडी, गैस सिलेंडर जैसे घरेलू सामान भी फेक बाहर ,खेती के काम में आने वाले वाहन जुगाड़ को भी किया आग के हवाले, मौके पर पहुंची पुलिस पर
Kasganj Accident News : सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी समेत 2 की मौत, 1 घायल
Rajasthan Crime News : भी किया पथराव, पुलिस की गाड़ी 112 में हुई तोड़फोड़ ,रात भर से भारी पुलिस जाप्ता तैनात ,आग लगाने वाले लोगों में से आधा दर्जन लोग झुलसे,हत्या के आरोपी के परिजनो ने खुद ही सुरक्षित स्थान पर किया पलायन,दो पुलिसकर्मियो की चोटिल होने की सूचना,
दौसा जिले के मेहंदीपुर मेहंदीपुर बालाजी थाना अंतर्गत नांदरी गांव में 1 अप्रैल को महिला से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गांव के ही जगराम मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिससे इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इसी को लेकर गुसाईं ग्रामीणों ने गुरुवार देर
रात आरोपी के घर पर धावा बोल दिया। जिसमें कई सामानों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मकान में रखे सामान भी बाहर फेंक दिये। आगजनी की घटना की सूचना आरोपी के परिजनों को पूर्व में ही लगने की वजह से वह अन्य जगह पलायन कर गये जिससे कोई जनहानि नहीं
हुई। नांदरी गांव में आग लगाने में आधा दर्जन लोग भी झुलस गये जिनका इलाज जयपुर एसएमएस अस्पताल में जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के चोट आने की सूचना है। घटना के बाद से आसपास के
थानों की पुलिस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। फिलहाल नांदरी गांव में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं।गौरतलब है कि नांदरी गांव में 27 अप्रैल लापता गर्भवती महिला को गांव के ही जगराम मीणा
खेत पर तुड़ा पटकने के लिए लेकर गया था जिसकी दो दिन बाद गांव के पास ही संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी जगराम मीणा को गिरफ्तार किया था।
तब से ही ग्रामीण व मृतका के परिजन आक्रोशित थे। इसी को लेकर गुरुवार को आरोपी के घर रात को हमला बोला गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.